नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के सभी स्कूल के प्रधानाध्यापकों को कृमि मुक्ति दिवस का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बताया गया कि स्कूल के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली 4 सितंबर को खिलाई जाएगी। मौके पर वीसीएम मो समशाद आलम ने बताया कि जो बच्चे चार सितंबर को वंचित रहे उस बच्चों को 11 सितंबर को माप अप राउंड के दिन खिलाई जाएगी। प्रशिक्षण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर के बीसीएम शमशाद आलम ने दिया। अल्बेंडाजल की दवा सभी स्कूल सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलाई जाएगी। जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं उन सभी बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलाई जाएगी। इस दवा को खिलाने के लिए स्कूल के शिक्षक स्कूल में खिलाएंगे एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका आशा के द्वारा खिलाई जाएगी इसके लिए मेडिकल टीम गठित किया गया है।
किसी प्रकार का दुष्प्रभाव होने पर नजदीक के स्वास्थ्य उपकेंद्र या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क किया जा सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिहपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कृमि से बचने के लिए आवश्यक बातों पर ध्यान देना है। घर-आंगन व आसपास सफाई रखें। घर में बाहर निकलने से पूर्व जूते पहने। खुले में शौच न करें। शौचालय का प्रयोग करें। अपने हाथ साबुन से अवश्य धोएं, विशेष कर खाने से पहले और शौच के बाद। स्वच्छ पानी से फल व सब्जी धोए। भोजन को ढक कर रखें। हमेशा स्वच्छ पानी पिए। मौके पर सहायक लेखापाल अखलेश कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर रमेश कुमार, एमडीएम प्रभारी मो रजिक अली समेत विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।