


नवगछिया : स्नेहा बेबी केयर के संचालक रंजीत कुमार ने अपने भाई संजीत कुमार व उसकी पत्नी खुश्बु कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया. परिजनों ने दोनों घायल को इलाज अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. अस्पताल में चिकित्सक ने दोनो का इलाज किया. पती पत्नी की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया. बताया गया कि संजीत कुमार के घर के सामने रोगी के परिजन ने चारपहिया वाहन गाड़ी लगा दिया था. संजीत कुमार को बाइक निकालने में परेशानी हो रही थी. संजीत कुमार ने अपने भाई रंजीत कुमार को चारपहिया वाहन हटवाने के लिए कहा तो उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

