

नवगछिया : कटिहार बरौनी रेलखंड पर स्थित नारायणपुर रेलवे स्टेशन से करीब आधा किलोमीटर से अधिक की दूरी पर बलाहा परित्यक्त रेलवे ढ़ाला से पीछे गुरूवार की सुबह चलती पैसेंजर ट्रेन के बीच लावारिस मवेशी के आ जाने से कटकर भैंसा की मौत हो गयी. मृत भैसा ट्रेन से टकरा कर रेलवे ट्रैक पर ही रह गया था. जिससे ट्रेन का परिचालन एक घंटा से अधिक बाधित रहा है. ट्रेन के विलंब होने से यात्री खासे परेशानी दिखे. सूचना पर रेलवे ट्रैक मैन के कर्मी अन्य कर्मियों के सहयोग से लावारिस मवेशी को ट्रैक पर से हटाया. जिसके बाद ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हुई. स्टेशन मास्टर रजनी रंजन ने बताया कि बरौनी कटिहार मेमू पैसेंजर ( 05250 ) नारायणपुर रेलवे-स्टेशन पर सुबह 5 बजकर 42 मिनट में पहुंची थी. घटना होने की वजह से थाना बिहपुर सुबह 6 बजकर 43 मिनट में पहुंची थी.
