आठ छात्राएं समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल
पांच छात्राएं मायागंज रेफर
टोटो चालक की हालत नाजुक
नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पेट्रोल पंप समीप शुक्रवार अहले सुबह करीब 5:30 बजे तेज रफ्तार हाइवा ने छात्रों से भरी टोटो में धक्का मार दिया। घटना में टोटो पर सवार टोटो चालक समेत सभी कुल आठ छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 एवं भवानीपुर थाना पुलिस ने घायल छात्राओं को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर पहुंचाया जहां डॉक्टर ने पांच छात्राओं की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज स्थित जएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया। वही तीन छात्राओं को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार उक्त टोटो छात्रों को लेकर पसराहा तरफ से नारायणपुर की प्राइवेट कोचिंग पर छोड़ने जा रहे थे। तभी भगवान पेट्रोल पंप समीप तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से टोटो में जोरदार धक्का मार दिया। धक्का लगते ही जोरदार आवाज के साथ छात्रों से भरी टोटो सड़क किनारे पलट गई।
हादसे के बाद हाइवा नारायणपुर की ओर भाग निकला। घायलों में खगरिया जिला के पसराहा थाना क्षेत्र के सतिशनगर निवासी मधु कुमारी पिता वीरेंद्र दास 15 वर्ष, प्रियांशु कुमारी पिता पवन सिंह उम्र 16 वर्ष, अंशु कुमारी पिता दिलीप दास 16 वर्ष, मोनिका कुमारी पिता सुभाष सहनी 16 वर्ष, अंजली कुमारी पिता शंकर सिंह उम्र 15 वर्ष को मायागंज भागलपुर रेफर किया गया है। वही आंशिक रूप से घायल कोमल कुमारी पिता सुबोध सिंह 17 वर्ष, सपना कुमारी पिता महेंद्र सिंह 16 वर्ष, आरती कुमारी पिता दिलीप सिंह 16 वर्ष को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जबकि हादसे में टोटो चालक संतोष कुमार पिता तनुक लाल सिंह 28 वर्ष की स्थिति बहुत ही नाजुक बनी हुई है। चालक का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है। बताया गया कि सभी छात्राएं नारायणपुर के बलाहा स्थित प्राइवेट कोचिंग संस्थान में नियमित रूप से साइंस व मैथ पढ़ने आती है। भवानीपुर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। उक्त हाइवा का पता किया जा रहा है। कही से आवेदन प्राप्त नही हुआ है। जांचोपरांत हाइवा चालक का पता कर कार्यवाई की जाएगी।