


नवगछिया अनुमंडल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को एसडीओ डॉक्टर उत्तम कुमार के विदाई समारोह का आयोजन अनुमंडल स्तरीय ऐसोसिएशन द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार ने की। समारोह में सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और अनुमंडल के डीलर मौजूद रहे। एसडीओ उत्तम कुमार ने अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए भावुक हो गए और नवगछिया में बिताए समय को संजीदगी और लगन के साथ याद किया। उनका यह संबोधन दर्शाता है कि उन्होंने वहां के लोगों के साथ एक गहरा जुड़ाव महसूस किया।

