5
(1)

बिहपुर: बीएमसी उर्दू मध्य विद्यालय, बिहपुर के शारीरिक शिक्षक विजय कुमार की सेवानिवृत्ति के अवसर पर शनिवार को एक विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन कुमार राय ने की, जबकि संचालन शिक्षक मो. फुरकान आलम ने किया।

विजय कुमार ने इस अवसर पर अपने भावनाओं को साझा करते हुए कहा कि उनका विद्यालय और गांव के सभी छात्रों और अभिभावकों के साथ गहरा रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा कि कभी ऐसा महसूस नहीं हुआ कि वह दूर से चलकर यहां आए हैं, क्योंकि उन्हें सभी का प्यार और सहयोग मिला जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने बताया कि उनकी नियुक्ति 12 अप्रैल 2007 को इसी विद्यालय में हुई थी, और 18 वर्षों की सेवा के बाद अब वे सेवानिवृत्त हो रहे हैं। उन्होंने इस विद्यालय को अपने जीवन का अनमोल हिस्सा बताया।

प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन कुमार राय ने विजय कुमार के कार्यकाल को सराहनीय बताया, वहीं शिक्षक मो. अजहरूद्दीन उर्फ अफरोज और मो. फुरकान आलम ने कहा कि हमारे विद्यालय परिवार का एक महत्वपूर्ण सदस्य हमसे दूर हो रहा है, जिसे हम सभी याद करेंगे।

इस अवसर पर शिक्षक और शिक्षिकाओं ने विजय कुमार को अंग वस्त्र, बुके, और माला पहनाकर सम्मानित किया। छात्रों द्वारा भी उन्हें कई उपहार दिए गए। कार्यक्रम में शिक्षक अमोद कुमार यादव, शिक्षिका संगीता कुमारी, इलईम फातिमा, पूजा जायसवाल, सवाहत परवीन, गुंजा अंजुम, संजीदा खातून, माहेसमा अनवर, सुनीता कुमार, कृष्ण कुमार, जीनत खातून, गौरी कुमारी, नसरीन खातून, मनीषा कुमारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: