भागलपुर: भागलपुर से गुजरने वाले नेशनल हाइवे NH-80 की स्थिति लंबे समय से चिंताजनक बनी हुई है। कई सालों से इस हाइवे को नेशनल हाइवे जैसी सुविधाओं से लैस करने की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन आज भी इसकी हालत बेहद खराब है। भागलपुर को पश्चिम बंगाल और झारखंड से जोड़ने वाला यह हाइवे आम लोगों के लिए किसी मौत के सफर से कम नहीं है।
NH-80 पर जगह-जगह इतने बड़े-बड़े गड्ढे हैं कि यहां से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है। सड़क के बीचों-बीच बने इन गड्ढों के कारण हादसे होना आम बात हो गई है। धूल-मिट्टी का ऐसा हाल है कि दिन की रोशनी में भी कोहरे जैसी स्थिति बन जाती है, जिससे वाहन चालकों को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ता है। कई बार लोग जान जोखिम में डालकर इस सड़क पर सफर करने को मजबूर होते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क की स्थिति के कारण यातायात में देरी तो होती ही है, साथ ही दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। बावजूद इसके, प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
इस मामले में श्रम संसाधन विभाग के मंत्री और भागलपुर के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि 24 घंटे के अंदर NH-80 को दुरुस्त कर लिया जाएगा। मंत्री के इस बयान ने जनता के बीच उम्मीद जगाई है, लेकिन लोगों का कहना है कि यह तो समय ही बताएगा कि क्या वाकई 24 घंटे के भीतर इस हाइवे की स्थिति में सुधार हो पाएगा या नहीं।
फिलहाल, NH-80 पर यातायात करना लोगों के लिए चुनौती बना हुआ है। इस स्थिति को देखते हुए, आम जनता और स्थानीय प्रशासन से आग्रह है कि इस हाइवे की मरम्मत और देखरेख को जल्द से जल्द प्राथमिकता दी जाए, ताकि लोगों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव मिल सके।