


भागलपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। एक सितंबर की देर रात मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के पानी टंकी इलाके में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवती का मोबाइल झपट लिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवकों में सोनू कुमार और गुलशन कुमार शामिल हैं, जिनका आपराधिक इतिहास भी रहा है। पुलिस ने सोनू कुमार के घर से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।

