नवगछिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहपुर मे आगामी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की सफलता को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुरारी पोद्दार ने किया। बैठक के दौरान दस्त नियंत्रण अभियान 2024 के अंतर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम, परामर्श के माध्यम से दस्त की पहचान व बचाव के लिए जागरूक करने एवं ओ आर एस, जिंक वितरण सहित साफ-सफाई पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के दौरान आगामी 4 सितम्बर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के तहत कृमि नियंत्रण की दवाई विद्यालयों, आंगनवाड़ी केंद्रों एवं तकनीकी संस्थानो के माध्यम से सभी सुरक्षा उपायों को अम्ल करते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखते हुए उम्र के अनुसार सावधानी पूर्वक कृमि की दवा खिलाने पर चर्चा की गई। जिसको लेकर एएनएम, आशा, सेविका, शिक्षक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण सीएचसी बिहपुर के बीसीएम शमशाद आलम ने दिया। बैठक में महिला प्रवेक्षिका अनिता कुमारी, पिंकी देवी, प्रखंड कॉर्डिनेटर मृत्युंजय कुमार आदि ने भाग लिया।