


नवगछिया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीते 7 जुलाई 2024 को वादी द्वारा लिखित आवेंदन दिया गया कि 5 जुलाई 2024 को दोपहर करीब 3 बजे इनकी नाबालिग पुत्री बिना घर मे किसी को बताए घर से निकली जो लौटकर वापस नही आई। काफी खोजबीन के पश्चात पता चला कि परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी अमित कुमार पिता अनिरुद्ध मंडल ने इनकी पुत्री को बहला फुसलाकर शादी की नीयत से भगा ले गया है। इस संबंध में परबत्ता थाना कांड संख्या 114/24 सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज किया गया। तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान के आधार पर 1 सितंबर को कांड की अपहृता एवं अपहरणकर्ता अमित कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। अपहृता का चिकित्सीय जांच एवं न्यायालय में धारा 164 दप्रस के तहत बयान के पश्चात कार्यवाई जारी है।

