भागलपुर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भागलपुर में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और संगठन से जुड़े प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भाजपा के सदस्यता अभियान को बढ़ावा देना और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा करना था।
बैठक में बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार, प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंटी यादव, महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल, भाजपा नेत्री डॉक्टर प्रीति शेखर सहित अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने बताया कि पार्टी का फोकस प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और भाजपा सरकार की योजनाओं का अधिकतम लाभ लोगों तक पहुंचाने पर है। उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य प्रधानमंत्री का संदेश हर नागरिक तक पहुंचाना और भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को दिलाना है।”
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच हुई मुलाकात के बारे में सवाल पूछे जाने पर प्रेम कुमार ने इसे केवल एक औपचारिक मुलाकात बताया।