नवगछिया: नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत सिंघिया मकन्दपुर ग्राम स्थित ज्ञान वाटिका विद्यालय में शिक्षक दिवस का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर को खास बनाने के लिए वरिष्ठ कक्षाओं, विशेषकर अष्टम् और नवम् के छात्रों को विद्यालय की कमान सौंपी गई। कक्षा नवम् के भीष्म राज को प्राचार्य और सौरभ को उप प्राचार्य की भूमिका में देखा गया, जबकि मोहित शिक्षक प्रतिनिधि का दायित्व निभाते नजर आए।
कार्यक्रम के दौरान कक्षा अष्टम् और नवम् के सभी छात्र-छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओं की जिम्मेदारियों का बेहतरीन ढंग से निर्वहन किया। कोई अंग्रेजी ग्रामर के गूढ़ नियम सिखाने में जुटा था, तो कोई गणित के भिन्न के सवालों को समझा रहा था। वहीं, कक्षा अष्टम् की छात्राएँ स्नेहा, चाहत, और पलक ने नन्हे बच्चों को राइम्स विद एक्शन सिखाकर उनका उत्साह बढ़ाया।
विद्यालय में इस आयोजन को और खास बनाने के लिए केक भी काटा गया। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार झा ने कहा, “शिक्षक दिवस पर इस प्रकार का आयोजन बच्चों के लिए एक अद्भुत अनुभव है, जो उन्हें नेतृत्व के गुण सिखाता है।” वहीं, संरक्षक निलेश कुमार झा ने कहा, “शिक्षा का सही मायने में उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि बच्चों में नैतिकता और नेतृत्व के गुणों का विकास करना है।”
इस तरह के आयोजन से बच्चों में जिम्मेदारी का भाव और शिक्षकों के प्रति सम्मान की भावना जागृत होती है। कार्यक्रम ने सभी को शिक्षक-शिक्षिकाओं के महत्वपूर्ण योगदान की याद दिलाई और सभी ने मिलकर इस दिन को आनंदमय और यादगार बनाया।