बिहपुर रेलवे स्टेशन के सामने किया विरोध-प्रदर्शन
नवगछिया। बिहपुर रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो एवं टोटो वाहन पार्किंग का स्लिप पर अंकित राशी से अधिक किराया वसूलने का टोटो-ऑटो चालकों द्वारा विरोध किया गया। शुक्रवार को सैकड़ों ऑटो-टोटो वाहन चालकों ने बिहपुर रेलवे स्टेशन के बाहर पार्किंग स्थल पर खड़ा होकर प्रदर्शन कर कड़ा विरोध जताया है। टोटो चालक सौरव कुमार, दीपक कुमार, अशोक झा, राजीव रंजन, विशाल यादव, सुमन कुमार, हिटलर कुमार, गौतम कुमार आदि चालकों ने बताया कि हमलोग प्रतिदिन 3 – 4 सौ रुपये कमाते है। पूर्व में भी 24 घँटे का 20 रुपये 25 रुपये पार्किंग का किराया देते थे। बिहपुर स्टैंड किरानी विक्रमपुर निवासी गोविंद कुमार 20 रुपये के जगह 50 रुपये जबरदस्ती मांग करता है, जबकि स्लिप पर मात्र 20 रुपये ही अंकित है। वाहन चालकों ने स्थानीय एवं रेल प्रशासन से ऊचित किराया निर्धारित करने के साथ ही चालकों के लिए पार्किंग स्थल पर पेयजल एवं शौचालय समेत अन्य सुविधा प्रदान करने की मांग की है।
देर शाम मामला पहुंचा एनडीए कार्यालय बिहपुर
चालकों ने विधायक को आवेदन सौंपा
विधायक ने कहा, रंगदारी करने वाला रह नही पाएगा, कानूनी कार्यवाई होगी
स्लिप पर अंकित राशि से अधिक किराया वसूलने का मामला देर शाम बिहपुर एनडीए कार्यालय पहुंच गया। इलाके के सभी ऑटो-टोटो चालक बिहपुर विधायक से मिलने एनडीए कार्यालय पहुंच आवेंदन देकर समस्या समाधान की मांग की। विधायक ने समस्या समाधान करने की बात कही।
इस बारे में बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने कहा, मामले की जांच कर रहे हैं। चालकों ने अर्जी दिया है। रेलवे से गाइडलाइन के बाद कुछ स्पष्ट कहेंगे। वही स्लिप पर अंकित राशि से अधिक किराया वसूली की बात पर विधायक ने कहा, उ तो कल से ही जितना स्लिप पर अंकित है उतना ही राशी चालकों को देना है। उससे ज्यादा नहीं लेगा, यह मेरी गारंटी है, अगर कोई भी इस तरह रंगदारी करेगा वह रह नही पाएगा, उसपर कानूनी कार्यवाई होगी।