बिहपुर – दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के सोनबर्षा एवं अरसंडीह में बिहपुर थाना के सहयोग से डिफाल्टर ऋणियों पर गिरफ्तारी एवं छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत ऋण चुकाने में लापरवाही बरतने वाले डिफॉल्टरों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.इसी कड़ी में शुक्रवार को शाखा प्रबंधक आजाद अली व सहायक प्रबंधक अमित सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ बिहपुर प्रखंड के सोनबर्षा एवं अरसंडीह सहित आस पास आदि गांवों में सघन छापेमारी अभियान शुरू किया.
शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंकों द्वारा दायर किए गए नीलाम पत्रों का संज्ञान लेते हुए डिफाल्टर ऋणियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट एवं कुर्की जब्ती जारी कर दिया गया है.पुलिस द्वारा सघन छापेमारी जारी है. वही बिहपुर शाखा प्रबंधक ने बताया की आगामी लोक अदालत के मद्देनजर वारंटियो की गिरफ्तारी का अभियान तेज कर दिया गया है. इससे बचने के लिए, बकायेदार 13 सितंबर या इससे पहले खुद शाखा आकर समझौता कर विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं. वही भविष्य में होने वाली किसी स्थिति से बचने के लिए लोक अदालत या इससे पूर्व समझौता करना आवश्यक है.इसके बाद बकायेदारों पर कानूनी कार्रवाई तेज कर दी जाएगी.