नारायणपुर : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर का आनलाइन लोकार्पण शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने किया. लोकार्पण के वक्त नये भवन के मुख्य द्वार पर चिकित्सका प्रभारी डा विनोद कुमार द्वारा नारियल फोड़ा गया.उद्घघाटन बिहपुर विधायक ई.शैलेंद्र , सांसद प्रतिनिधि के रूप में जदयू के वीरेंद्र सिंह कुशवाहा , बीडीओ खुशबू कुमारी , प्रभारी चिकित्सका पदाधिकरी डा विनोद कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव व अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. आगंतुकों का स्वागत स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान ने अंगवस्त्र व फुल माला पहनाकर कर किया. विधायक ने अपने संबोधन में सीएचसी नारायणपुर का सौंदर्यीकरण की घोषणा की.
समाजसेवी सुदामा साह ने सीएचसी बनने से नागरिकों को रोग निवारण संबंधी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. इससे पूर्व सीओ विशाल अग्रवल व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ नये भवन के कमरे का निरीक्षण किया. मौके पर पूर्व प्रभारी चिकित्सका पदाधिकारी डा विजेंद्र कुमार विद्यार्थी, रंजीत कुमार मंडल , भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनिल पटेल , संपूर्ण क्रांति मंच के जिलाध्यक्ष विजय सिंह कुशवाहा, निलाव चौधरी, बबलू सिंह, अजीत नागर, डा सुभाष कुमार विद्यार्थी , डब्लू मंडल, अभिषेक, डा. दीपक कुमार, डा रानी कुमारी, अनिमेष झा, एएनएम अनुपम कुमारी सभी आशा व ममता सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.