नवगछिया। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, जगदीशपुर ने नवादा बाजार सहायक थाना के सहयोग से लापरवाह ऋण धारकों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया। शनिवार को पुलिस बल के साथ पदमपुर, बलथरा, कोतवाली आदि गांवों में यह छापेमारी की गई। डीओसीसी इंचार्ज कुणाल कुमार के नेतृत्व में हुए इस अभियान में शाखा प्रबंधक मनीष कुमार, विशेष वसूली अधिकारी रामकिशुन रजक, और अन्य अधिकारी शामिल थे।
शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंकों द्वारा दायर नीलाम पत्रों के आधार पर डिफाल्टर ऋणियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट और कुर्की जब्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। छापेमारी के दौरान चार ऋण धारकों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कई अन्य फरार हो गए। हालांकि, गिरफ्तार किए गए चारों ऋणियों को समझौता राशि जमा करने पर छोड़ दिया गया।
बैंक अधिकारियों ने बताया कि जो ऋणधारक फरार हैं, उनके खिलाफ जल्द ही कुर्की की कार्रवाई शुरू की जाएगी। आगामी 14 सितंबर को होने वाली लोक अदालत के मद्देनजर, वारंटियों की गिरफ्तारी का अभियान तेज कर दिया गया है। शाखा प्रबंधक ने बकायेदारों को सलाह दी कि वे लोक अदालत से पहले समझौता कर विशेष छूट का लाभ उठा सकते हैं, अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज की जाएगी।
ग्रामीण बैंक, जगदीशपुर द्वारा पूर्व में 630 वाद दायर किए गए थे, जिनमें से 385 वादों में गिरफ्तारी वारंट और कुर्की जब्ती जारी की जा चुकी है।