नवगछिया। नारायणपुर के मधुरापुर गांव में डेंगू से पीड़ित 17 वर्षीय खुशबू कुमारी की शनिवार सुबह पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। खुशबू, जो पप्पू मसाला मिल के संचालक पप्पू साह की पुत्री थी, पिछले तीन-चार दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी। स्थानीय निजी क्लीनिक में डेंगू की पुष्टि होने के बाद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो उसे भागलपुर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां से स्थिति गंभीर होने पर शुक्रवार की रात आईजीआईएमएस पटना रेफर किया गया, लेकिन इलाज शुरू नहीं हो सका। बाद में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
देर शाम खुशबू का अंतिम संस्कार बलाहा गंगाघाट पर किया गया। ग्रामीण शुभम भारती ने बताया कि खुशबू मधुरापुर के कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में बारहवीं की छात्रा थी।
उल्लेखनीय है कि प्रखंड क्षेत्र में जलजमाव के कारण डेंगू, डायरिया, और अन्य जलजनित बीमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है। आम लोग ही नहीं, बल्कि सरकारी विभाग के कर्मचारी भी डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। क्षेत्र में लगभग हर जगह डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, जिससे बकरी के दूध की मांग में भी वृद्धि हो गई है। स्थानीय लोग स्वास्थ्य विभाग से फॉगिंग कराने की मांग कर रहे हैं।