जिले के सिमरी बख्तियारपुर नप क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान में रविवार को एक दिवसीय बलभद्र महोत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन ब्याहुत कलवार समाज के बैनर तले आयोजित की गई। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं इस मौके पर बच्चों का भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर भगवान बलराम की प्रतिमा बनाई गई जिसकी विधि पूर्वक पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर महा प्रसाद का भी प्रबंध ब्याहुत समाज की ओर से किया गया।
पूजा के उपरांत पूजा में शामिल लोगों ने महा प्रसाद ग्रहण किया। पूजा के दौरान बलभद्र भगवान के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया। उपस्थित लोगों ने एक स्वर में बलभद्र भगवान से समाज में एकजुटता बनी रहे की कामना किया। पूजा की समाप्ति उपरांत महा आरती वंदना, पुष्पांजलि अर्पित कर कुल देवता को नमन किया गया। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर ब्याहुत कलवार समाज के लोग उपस्थित रहे।