भागलपुर: नाथनगर थाना क्षेत्र के गुरुकुल इंटर स्कूल के समीप अज्ञात अपराधियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोलीबारी की। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से खोखा बरामद किया। हालांकि, घटना के समय पुलिस को तत्काल सूचना नहीं मिली थी।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी, लेकिन जब तक वे घर से बाहर निकले, अपराधी फरार हो चुके थे। घटना के बाद जब लोग बाहर आए तो उन्होंने देखा कि धरती पर खोखा पड़ा हुआ था, जिसकी सूचना उन्होंने तुरंत नाथनगर पुलिस को दी।
पुलिस ने घटनास्थल से बरामद खोखे को जब्त कर लिया है और अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएसपी राकेश कुमार टू ने बताया कि खोखा बरामदगी के मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।
पुलिस इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी संभावित सुरागों पर काम कर रही है ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। घटना के बाद इलाके में भय और दहशत का माहौल है, और पुलिस क्षेत्र में गश्त बढ़ाकर सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है।