भागलपुर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के रिजनल ब्लड बैंक परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह संगठन विगत 5 वर्षों से संपूर्ण भारतवर्ष में गरीब, लाचार, और असहाय लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहा है।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार, प्राचार्य डॉ. अशोक भगत, और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. रेखा झा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सह महासचिव राष्ट्रीय सलाहकार समिति, सुमित कुमार, और अन्य पदाधिकारियों ने उद्घाटनकर्ताओं का सम्मान बुके देकर किया।
इस आयोजन में मानवाधिकार संगठन के साथ-साथ भारतीय मीडिया महासंघ परिवार के सभी पत्रकार साथियों ने भी रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। इस शिविर का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों की मदद करना और रक्त की आवश्यकता को पूरा करना था, जिससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सके।