नवगछिया: झंडापुर थाना क्षेत्र के औलियाबाद में आपसी विवाद के चलते एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बाला देवी, पति राजेश मिश्र, ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि 6 सितंबर की शाम को जब वह अपने घर के पिछवाड़े खड़ी थीं, तभी औलियाबाद निवासी सरस्वती देवी (पति अभिषेक कुमार मिश्र) और मृत्युंजय मिश्र (पिता रामावतार मिश्र) ने उन पर अचानक हमला कर दिया।
आवेदन के अनुसार, सरस्वती देवी ने बिना कोई कारण बताए बाला देवी का बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर पटक दिया। इसके बाद मृत्युंजय मिश्र ने मवेशी बांधने वाला खूंटा उखाड़कर बेरहमी से मारपीट की। बाला देवी का दावा है कि इस दौरान सरस्वती देवी ने उनका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गईं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके कान की बाली छीन ली गई।
बेटे ने बचाई जान, धमकी का भी आरोप
बाला देवी ने बताया कि उनके नाबालिग बेटे ने किसी तरह उन्हें होश में लाया और प्राथमिक उपचार के लिए बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। इसके अलावा, अभियुक्तों पर सपरिवार जान से मारकर कोसी नदी में फेंकने की धमकी देने का भी आरोप लगाया गया है। बाला देवी ने कहा कि अभियुक्तों का आचरण मनबढ़ू और आपराधिक प्रवृत्ति का है, और वे दोबारा घटना को अंजाम दे सकते हैं।
न्याय की मांग, पुलिस जांच में जुटी
पीड़िता ने स्थानीय प्रशासन से आवेदन पर केस दर्ज कर न्यायोचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। झंडापुर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना से औलियाबाद और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है, और लोग प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।