भागलपुर के सबौर प्रखंड के मसाढू गाँव में भीषण कटाव का खौफनाक मंजर जारी है। गंगा की तेज धारा के कारण ग्रामीण सड़कें, बिजली के पोल, पेड़, और घर लगातार नदी में विलीन हो रहे हैं। करीब 100 फीट तक की ग्रामीण सड़क गंगा में समा गई है, जिससे कई घरों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है। हाल ही में एक घर गंगा की धारा में बह गया, और नया आंगनबाड़ी केंद्र भी कटाव के मुहाने पर है।
गाँव की जमीन लगातार कटकर गंगा में समा रही है। कुछ दिनों पहले ही गाँव का जलमीनार गंगा में समा गया था, जिससे 200 से अधिक परिवारों के बीच पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।
ग्राउंड ज़ीरो पर हालात बेहद भयावह हैं, लेकिन कटावरोधी कार्यों के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है। कई परिवारों को अपने घर छोड़कर पलायन करने को मजबूर होना पड़ा है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।