


भागलपुर : 15 सितंबर को आठ कोच वाले वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन भागलपुर स्टेशन से किया जायेगा. इस ट्रेन का रंग केसरिया होगा. इस कलर को मंजूरी मिल गयी है और इसी कलर की ट्रेन भागलपुर से हावड़ा तक जायेगी, छह नंबर प्लेटफार्म से यह ट्रेन खुलेगी. इसको लेकर तैयारी की जा रही है. दो कोच एजक्यूटिव व छह कोच चेयरकार वाली ट्रेन के उद्घाटन की तैयारी भागलपुर सहित बाराहाट, हंसडीहा, मंदारहिल, नोनीहाट, दुमका, वोलपुर, दुमका में तैयारी की जा रही है ।

