


नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड सभागार में पंचायतीराज विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गैर-आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। सोमवार से बुधवार तक चले इस प्रशिक्षण के पहले दिन उपमुखिया, दो पंचायतों के वार्ड सदस्य और पंचायत समिति के सदस्य शामिल हुए। दूसरे दिन चार पंचायतों और तीसरे दिन चार वार्ड सदस्यों को बिहार पंचायतीराज अधिनियम 2006 के संशोधन और संबंधित नियमावली पर रिफ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम का समापन बीडीओ अन्नू भारती ने किया। प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी सतीश कुमार तिवारी ने जनप्रतिनिधियों को नियम संशोधन की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर पंचायत सचिव रामविलास रविदास, अमर राज, दीपक कुमार, प्रिंस कुमार, कुणाल कुमार, मोहन पोद्दार और अलख झा उपस्थित थे।

