भागलपुर: बिहार सरकार बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है, जिसमें छोटे से लेकर बड़े छात्रों को मुफ्त शिक्षा, पोशाक, साइकिल, किताबें, और भोजन जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके साथ ही उच्च शिक्षा के छात्रों के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो सके।
इसी क्रम में, नाथनगर प्रखंड स्थित नूरपुर इंटर स्कूल में ग्यारवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों को बिहार सरकार द्वारा शिक्षा किट का वितरण किया गया। स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि सरकार की इस योजना के तहत छात्रों को पढ़ाई सामग्री किट उपलब्ध कराई जा रही है। फिलहाल 64 किट प्राप्त हुए हैं, जिन्हें वितरित किया जा रहा है। बाकी बच्चों को भी जल्द ही दूसरे चरण में किट उपलब्ध करा दी जाएगी।
किट पाकर छात्र बेहद उत्साहित नजर आए और उन्होंने बिहार सरकार को धन्यवाद दिया। इस पहल से छात्रों की पढ़ाई में और भी अधिक रुचि बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।