


एसपी ने बिहपुर थाना में आयोजित की मासिक अपराध गोष्ठी, अगस्त 2024
नवगछिया। पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा ने गुरुवार देर शाम बिहपुर थाना परिसर में अगस्त 2024 की मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की। इस गोष्ठी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवगछिया ओमप्रकाश, अंचल निरीक्षक बिहपुर व नवगछिया, सभी थानाध्यक्ष और कार्यालय के शाखा प्रभारी उपस्थित थे।

बैठक में कांड, वारंट, कुर्की, भूमि विवाद और अन्य मामलों पर चर्चा हुई। साथ ही, दप्रस की धारा 109, 110, सीसीए 3, सीसीए 12 के तहत की गई कार्रवाई पर भी चर्चा की गई। एसपी ने ‘नो योर पुलिस, नो योर पीपल’ अभियान के तहत की गई प्रगति की समीक्षा की। अन्य विषयों में फरारी, गुंडा, ई-डोसियर, शराब और आग्नेयास्त्रों की बरामदगी, लंबित कांडों की समीक्षा, यातायात नियमों के उल्लंघन, और डायल 112 की प्रतिक्रिया समय को कम करने के निर्देश दिए गए।
खरीक और बिहपुर के थानाध्यक्ष बने ‘एसएचओ ऑफ द मंथ’
एसपी पुरन कुमार झा ने खरीक थानाध्यक्ष पुनि नरेश कुमार और बिहपुर थानाध्यक्ष पुनि राहुल कुमार ठाकुर को क्षेत्र में कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु ‘एसएचओ ऑफ द मंथ’ घोषित किया।

