नवगछिया। मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरधाम में 17 सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित होने वाले भादो पूर्णिमा मेले को लेकर शुक्रवार को मेला समिति द्वारा जिला प्रशासन को विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। इस मेले में हर वर्ष की तरह श्रद्धालु पूजा, दर्शन और जलाभिषेक के लिए आते हैं, और इस वर्ष भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की संभावना है।
ज्ञापन में मेला समिति ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, बिजली, पानी, चिकित्सा और सड़क व्यवस्था की मांग की है। समिति ने विशेष रूप से मेला अवधि के दौरान मंदिर परिसर से लेकर मुख्य रास्तों तक पुलिस बल तैनात करने का अनुरोध किया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
मेला की तैयारी पूरी, लाखों शिवभक्त करेंगे जलाभिषेक
मेला समिति के अध्यक्ष और मड़वा पश्चिम के सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी ने बताया कि बाबा ब्रजलेश्वरनाथ महादेव स्वयंभू हैं और उनकी कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। उन्होंने बताया कि पूर्णिमा के इस पावन अवसर पर भक्त पैदल, कांवर लेकर, और बम बनकर बाबा का जलाभिषेक करने आते हैं।
मंदिर के गर्भगृह में भक्तों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार की व्यवस्था की गई है। मेला को लेकर दुकानें सज चुकी हैं और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मेला के चार दिनों में लाखों शिवभक्त महादेव को जलार्पण करेंगे।
मौके पर मंदिर कमेटी के अन्य सदस्य अजीत कुंवर, श्याम राय, गोपाल चौधरी, डब्लू राय, विलास कुंवर, सुधीर पासवान आदि भी मौजूद थे, जिन्होंने मेले की तैयारियों का जायजा लिया।