रंगरा बीडीओ नें आवेदन देकर लगाया आरोप
पुलिस ने घर से हथियार व गोली किया बरामद
नवगछिया के रंगरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अन्नु भारती के लिखित आवेदन के आधार पर प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि संजीव कुमार अपने तीन निजी गार्डों के साथ शस्त्रों से लैस होकर रंगरा प्रखंड कार्यालय में घुसकर बदतमीजी करने लगे और शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए विकास पदाधिकारी सहित कार्यालय के अन्य कर्मियों को धमकाने लगे।
इस मामले में रंगरा थाना कांड सं0-84/24, दिनांक 13.09.24 को भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। इनमें धारा 190/191 (1) (2) (3), 126(2), 115(2), 132, 352, 351, 3(5) BNS और आर्म्स एक्ट की धारा 25(9) और 26 शामिल हैं।
थानाध्यक्ष रंगरा थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संजीव कुमार के घर पर छापेमारी की गई, जिसमें 315 बोर की एक राइफल, एक पिस्टल, दो मैगजीन और 17 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
बरामद हथियारों की जांच जारी है, और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। मामले में आगे की जांच के साथ ही प्रशासन इस गंभीर घटना को लेकर सतर्क है।