राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप
नवगछिया : बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा राधाकृष्ण मंदिर गुलाबबाग,बाढ़ ( पटना ) में खेली जा रही 30वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक वर्ग के महत्वपूर्ण लीग मैच में सिवान ने पटना को 35-22,35-26 से,किलकारी ने सहरसा को 35-8,35-15 से,भागलपुर ने नवगछिया को 35-22,35-18 से,बेगूसराय ने बाढ़ को 35-9,35-12 से,सारण ने पूर्वी चम्पारण को 35-22,35-23,किलकारी ने सुपौल को 35-10,35-5 से,वैशाली ने नवगछिया को 35-17,35-15 से,सहरसा ने सुपौल को 35-19,35-15 को,वैशाली ने भागलपुर को 38-36,35-30 से,पटना ने दरभंगा को 35-16,35-17 से पराजित किया। जबकि बालिका वर्ग के महत्वपूर्ण लीग मैच में वैशाली ने भागलपुर को 35-32,35-28 से,सिवान ने दरभंगा को 35-22,35-17 से,किलकारी ने मधुबनी को 35-14,35-11 से,बेगूसराय ने पटना को,सुपौल ने नवगछिया को 35-24,35-18,बाढ़ ने पूर्वी चम्पारण को.
35-8,35-10,किलकारी ने दरभंगा को 35-5,35-9 से,बेगूसराय ने सुपौल को 35-12,35-15 से,नवगछिया ने पटना को 35-17,35-21,सारण ने बाढ़ को 35-10,35-13 से पराजित किया।
इससे पूर्व प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज खेल की शुरुआत आयोजन समिति के अध्यक्ष कर्णवीर सिंह यादव उर्फ लल्लू मुखिया, बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर समाजसेवी रणवीर कुमार यादव, लोहिया जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव राजू प्रसाद चंद्रवंशी,तकनीकी चेयरमैन दीपक सिंह कश्यप, जिला सचिव मधुबनी संतोष शर्मा,सिवान सचिव विशाल सिंह,सहरसा सचिव अंशु मिश्रा,चयन समिति संयोजक दीपक प्रकाश रंजन,सदस्य नेहा रानी,प्रशिक्षक विनोद कुमार धोनी, राहुल कुमार,राष्ट्रीय खिलाड़ी बद्री यादव,घनश्याम कुमार,निर्णायक अविनाश कुमार सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत बाढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव सतीश कुमार ने किया। कल शाम 3 बजे चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जायेगा।यह जानकारी राज्य प्रवक्ता ज्ञानदेव कुमार ने दी।