


नवगछिया के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत आदर्श उवि कदवा परिसर में शाम ढलते ही नशेड़ियों व लफंगों का जमावड़ा लगता हैं. विद्यालय में छुट्टी होने के बाद मनचले लफंगा विद्यालय की संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. आदर्श उवि कदवा परिसर में ही प्राथमिक विद्यालय संचालित है. नशेड़ियों व लफंगों ने चौथी कक्षा के क्लासरूम के दोनों गेट तोड़ दिया है. रूम के भीतर लगे बिजली बोर्ड व पंखों को क्षतिग्रस्त कर दिया है. प्रधानाध्यापक दीपक कुमार ने बताया कि स्कूल समय के बाद देर शाम कुछ मनचले युवक चहारदीवारी से कूद कर स्कूल परिसर घुस जाते हैं. कई बार स्थानीय लोगों से शिकायत की गयी,लेकिन कोई असर नहीं पड़ा.

