नवगछिया। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में विज्ञान ज्योति के तहत कक्षा नवम एवं दशम के बाल वैज्ञानिकों ने तैयार की विभिन्न परियोजनाएं। मौके पर प्रभारी प्राचार्य बी सी झा ने कहा अनुसंधान कार्य में लगन, संयम व वैज्ञानिक सोच इत्यादि का होना जरूरी है। शिक्षक अजीत कुमार ने बच्चों को कहा, अब विज्ञान के अध्ययन में आईसीटी, कृत्रिम बुद्धिमता, सुदूर संवेदी सूचनाओं का प्रयोग काफी बढ़ गया है जिसे जानने और समझने की जरूरत है। विज्ञान ज्योति अभियान के तहत 36 छात्राओं को सबौर एग्रीकल्चर विश्वविद्यालय का भ्रमण कराया गया। विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और भाईचारे की भावना का विकास करने के उद्देश्य से एक्सपोजर विजिट कराया गया।
बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए उन्हें प्रदेश के महत्वपूर्ण वैज्ञानिक स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रभारी प्राचार्य, वीजे इंचार्ज अभिमन्यु कुमार, शिक्षक ए के वर्मा, किशोर सिंह, अजीत कुमार एवं अन्य की उपस्थिति में छात्राओं को कैरियर बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिता संबंधित पुस्तकें निःशुल्क दी गई ताकि बेटियाँ नित्य नये नये कीर्तिमान स्थापित करें। डॉ डी के सिंह एवं संजीव कुमार झा के नेतृत्व में हिंदी पखवाड़ा के बैनर तले कविता वाचन प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पटना के इक्विक सलूशन संस्था के द्वारा विद्यालय में एप्टीट्यूड टेस्ट कराया गया। सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।