नवगछिया: झंडापुर थाना क्षेत्र के मरवा पूर्व वार्ड संख्या 10 में मंगलावर रात करीब 12 बजे असामाजिक तत्वों ने विश्वकर्मा टीम्बर आरा मिल में आग लगा दी। इस अग्निकांड में आरा मिल में रखा मोटर, डायनेमो, इंजन, ट्राली मशीन, बैंड शो मशीन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया, जिसकी कुल कीमत करीब पांच लाख रुपये आंकी गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बिहपुर फायर को भी सूचना दी गई, जहां ग्रामीणों के सहयोग से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
सूत्रों के अनुसार, विश्वकर्मा पूजनोत्सव पर मिल संचालक रामसेवक शर्मा ने मशीन का पूजापाठ करने के बाद घर चले गए थे। करीब 9 बजे उनके पुत्र ने देखा कि आरा मिल के पीछे कुछ असामाजिक तत्व जुआ खेल रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि जुआरियों ने ही मिल के पीछे से किसी वस्तु में आग लगाकर उसे भीतर फेंक दिया, जिससे आग लग गई।
मिल संचालक रामसेवक शर्मा ने झंडापुर थाना में अज्ञात असामाजिक तत्वों के खिलाफ आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग अचंभित हैं कि अचानक मिल में आग कैसे लगी। ग्रामीण प्रशासन से असामाजिक तत्वों और जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। झंडापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।