नवगछिया। गंगा-कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में मंगलवार को भादो पूर्णिमा के अवसर पर लगने वाले चार दिवसीय मेले का भव्य उद्घाटन हुआ। मेले का उद्घाटन बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र, मुखिया प्रतिनिधि नरेश चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, पंसस विमल शर्मा, झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार आदि ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया। इधर भादो मेला को लेकर शिवभक्तों की सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। मेला उद्घाटन के मौके पर प्रो गौतम कुमार, समाजसेवी गोपाल जी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रुपेश रुप, मंडल अध्यक्ष प्रभुनंदन चौधरी, मृत्यंजय पाठक, वीरकुंवर सिंह, टिंकू मिश्रा, विनोद पांडे, संजय पांडे आदि मौजूद थे।
भादो पूर्णिमा पर जलार्पण को लेकर शिवभक्तों का उमड़ा सैलाब
नवगछिया। बिहपुर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित स्वयंभू महादेव बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में बुधवार को भादो पूर्णिमा के अवसर पर जलार्पण को लेकर शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। पूर्णिमा के अल सुबह से ही शिवभक्त गंगा स्नान कर महादेव व मां पार्वती, मां काली, बाबा विश्वकर्मा, बाबा बजरंगबली, ठाकुर जी महाराज व नंदी जी महाराज को जलार्पण कर मंगलकामनाएं की। इस दौरान मंदिर परिसर हर-हर महादेव व ऊं नमः शिवाय के जयकारों से गुंजायमान रहा। मेला कमेटी के अध्यक्ष सह सरपंच प्रतिनिधि मनोहर चौधरी, कोषाध्यक्ष सह पंसस विमल शर्मा, गोपाल चौधरी ने बताया कि करीब 40 हजार से अधिक शिवभक्तों ने जलार्पण किया। बता दें कि यहां मेला भी लगा हुआ है। मेले के सुचारू संचालन में विलास कुंवर, सुधीर पासवान, विजय राय, वीरकुंवर सिंह, संजय राय समेत ग्रामीण नवयुवक सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।