शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाए जाने को लेकर सदर थाना चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सामन्त कुमार रिंकु ने बताया कि सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, थाना रोड में वर्ष 1985 माँ दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा आराधना की जाती है। पूजा की शुरुआत संस्थापक सह पूर्व अध्यक्ष स्व सुरेश लाल एवं उनके सहयोगी स्व गोपाल प्रसाद द्वारा की गई। जैसे जैसे समय बीतता गया पूजा के क्रम में नई नई तकनीकों का आगाज हुआ। माता की प्रतिमा बंगाल के प्रसिद्ध मुर्ति कलाकार बब्लु पाल द्वारा पिछले कई वर्षों से निर्माण किया जाता है। जब प्रतिमा को मुर्त रूप प्रदान की जाती है।तब यहां की भव्य शोभा देखने लायक होती है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पूजा समिति द्वारा सुरक्षा की विशेष सुविधा मुहैया की जाती है।
साथ ही सदर थाना के सामने होने के कारण पुलिस प्रसाशन का भी विशेष सहयोग प्रदान होता है।हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी पूजा समिति द्वारा विशेष रूप से पूजा की व्यवस्था की जा रही है।वही पूजा में साफ-सफाई एवं लाइटश के उचित प्रबंध के संदर्भ में नगर निगम से मांग की गई है।इस अवसर पर सचिव,अभिनव भारद्वाज, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, कार्यालय मंत्री विधिन कुमार उपाध्यक्ष दीपक कुमार, उपसचिव धीरज कुमार सदस्य अनिकेत गोलू, शिवम कुमार, गौरख, अंशु, मिलन, विक्की सिंह, निक्कू, राजू, पमपम, आख, अनिकेत, अशीष, सागर, भुमित, विवेक, उज्जवल एवं अंजनी एवं संरक्षक सावन कुमार कर्ण, अजय कुमार चानो, आलोक झा, व्यवहार भारती, महेंद्र शर्मा,रंजीत सिंह अजीत कुमार पिन्टू सहित अन्य मौजूद थें।