विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं पर मुकदमा किए जाने की धमकी के विरोध में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शंकर चौक पर मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।कार्यकर्ताओ ने बताया कि विश्वविद्यालय के सिंडीकेट बैठक से पूर्व अभाविप द्वारा बीएनएमयू कुलपति का घेराव किया गया था। जिसके उपरांत एक सप्ताह बाद प्रदेश मंत्री एवं प्रदेश सह मंत्री समेत अन्य सभी अभाविप कार्यकर्ताओं पर मंडल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा मुकदमा करने की धमकी दिया जा रहा है।अभाविप विधि कार्य संयोजक मोनू झा ने बताया की मंडल विश्वविद्यालय की स्थापना काल से लेकर अब तक किसी भी कुलपति के द्वारा इतना क्रूर और तानाशाही प्रवृत्ति की मानसिकता को लेकर काम नहीं किया गया। यह पहली बार ऐसा है कि छात्रों की समस्याओं को सुनने के बजाय उन पर मुकदमा और निलंबित और निष्कासित करने की परंपरा को शुरू किया जा रहा है।
जिसके माध्यम से छात्रों के मुद्दों को कहीं न कहीं दबाया जा रहा है।जिला सहसंयोजक कृष्णकांत गुप्ता ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जैसे राष्ट्रवादी छात्र संगठन को असामाजिक तत्व और अपराधिक प्रवृत्ति जैसे शब्दों का उपयोग कर कुलपति ने अपनी गरिमा को धूमिल कर लिया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि सौरभ यादव का एचडी नामांकन रद्द करने का आदेश वापस ले अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चरमबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होगी।इस पुतला दहन कार्यक्रम में अभाविप कॉलेज मंत्री कृष्णा रजक, कॉलेज उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह, वरुण गुप्ता, सोशल मीडिया प्रभारी अभिज्ञान प्रताप, गणेश यादव,गौरव कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।