नवगछिया। खरीक थाना क्षेत्र के उस्मानपुर वार्ड संख्या 10 के निवासी जयप्रकाश यादव ने 12 सितंबर को नवगछिया थाना में मारपीट का केस दर्ज कराया है। इसके बाद से अभियुक्तगण जयप्रकाश को धमकी देने लगे हैं।
आवेदन में जयप्रकाश ने बताया कि 11 सितंबर को उनके पुत्र राजा कुमार के साथ मोटरसाइकिल से नवगछिया कचहरी से घर लौटते समय बस स्टैंड पर महेंद्र यादव, अंकज यादव, मुन्नी यादव, लड्डू यादव और गोपाल यादव ने पिता-पुत्र के साथ मारपीट की, जिसमें राजा कुमार आंशिक रूप से जख्मी हो गया।
पीड़ित ने कहा कि केस दर्ज कराने के बाद से अभियुक्त लगातार उन्हें धमका रहे हैं, जिससे उनका परिवार डरा हुआ है। नवगछिया थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पुराना आपसी विवाद है, जिसके बारे में खारीक थाना में पहले से केस दर्ज है। मामले की जांच की जा रही है।