नवगछिया। कोसी पार खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला कदवा में लगभग 200 घरों में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने के कारण बिजली विभाग ने बिजली काट दी।
बिजली उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर में खामियों की बात करते हुए इसकी स्थापना का विरोध किया। इस दौरान एक बिजली मिस्त्री ने सुपरवाइजर से बात कराई, जिसने कहा कि यदि स्मार्ट मीटर नहीं लगवाए तो सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवा दी जाएगी।
बिजली काटने से गांव में गर्मी के कारण लोग परेशान हो गए, जबकि घरों में बीमार मरीज, बुजुर्ग और बच्चे कराहते रहे।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया, तो उनके फोन नहीं रिसीव किए गए। युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सोनू जायसवाल, विनीत कुमार, सिंटू कुमार, और छोटू कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने इस समस्या पर चिंता जताई और अधिकारियों से उचित कार्रवाई की मांग की।