नारायणपुर : जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, नारायणपुर की वार्षिक आम सभा की बैठक शुक्रवार को पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित हुई. वार्षिक आम सभा की बैठक के पूर्व प्रथम सत्र का उद्घाटन जीविका के डीपीएम सुनिर्मल गरेन, बीडीओ खुशबू कुमारी, बीपीएम बी.एन विहंगम, ब्लॉक मेंटर शाकिर हुसैन, जीविका के संचार प्रबंधक विकास कुमार राव, स्वास्थ्य और पोषण प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता, सफलता जीविका महिला संकुल संघ की अध्यक्ष सविता देवी, सचिव बबीता देवी, कोषाध्यक्ष मरजीना खातून ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मंच संचालन सीसी नीतू कुमारी ने किया.
बीडीओ खुशबू कुमारी ने कहा कि जीविका वर्तमान समय में घर – घर तक अपनी पहुंच रखती है. जीविका दीदी का आम लोगों के साथ सीधा जुड़ाव होने की वजह से सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाना आसान हुआ है. जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक सुनिर्मल गरेन ने कहा कि जीविका समूह से जुड़े परिवारों के सामाजिक और आर्थिक विकास हेतु निरंतर प्रयास कर रही है .
संकुल संघ का लक्ष्य है कि जीविका समूह से जुड़ी प्रत्येक परिवारों की वार्षिक आमदनी कम से कम एक लाख रुपए हो.उन्होंने कहा कि संकुल संघ के द्वारा विभिन्न प्रकार की आर्थिक गतिविधियां की जा रही है. संकुल संघ के द्वारा बालाहार का उत्पादन किया जा रहा है.वहीं जल्द ही दलिया निर्माण इकाई सहित और अन्य प्रकार के कार्य किए जायेंगे. बीएन.विहंगम ने कहा कि जीविका समूह से जुड़ी दीदियां स्वरोजगार हेतु आसानी से ऋण ले सकती है. परियोजना और बैंकों के द्वारा प्रर्याप्त निधि दीदियों को उपलब्ध कराई जा रही है.वार्षिक आम सभा में संकुल संघ की अध्यक्ष सविता देवी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसमें उन्होंने उक्त वर्ष के दौरान आय-व्यय का पूरा ब्योरा के साथ-साथ अगले वर्ष की कार्य योजना प्रस्तुत किया. उन्होंने बताया कि आय व्यय पर विस्तृत चर्चा करने के साथ-साथ अगले वर्ष किए जाने वाले प्रमुख कार्यों पर चर्चा की गई.सफलता जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड के शेयर धारकों की संख्या 5919 है. इस संकुल संघ से 534 स्वयं सहायता समूह और 40 ग्राम संगठन जुड़े हैं.