भागलपुर : सुल्तानगंज गंगा का जलस्तर बढ़ने से तिलकपुर पंचायत के कई गाँव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिसके बाद बाढ़ पीड़ितों ने राहत सामग्री की कमी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को तिलकपुर पंचायत के बाढ़ प्रभावित लोगों ने कोलगामा के पास एनएच 80 मुख्य मार्ग पर सड़क जाम कर दिया और जिला प्रशासन से तत्काल राहत सामग्री की मांग की।
घटनास्थल पर पहुंचे सीओ रवि कुमार ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और जल्द से जल्द राहत सामग्री एवं नाव की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। इस आश्वासन के बाद घंटों से जारी जाम को खत्म किया गया।
ग्रामीणों का आरोप: बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने के कारण तिलकपुर पंचायत के कई गाँव जलमग्न हो गए हैं, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें कोई सरकारी मदद नहीं मिली। इसी के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम किया था। ग्रामीण रामोतार मंडल और मुखिया अमित कुमार ने कहा, “सरकारी राहत नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।”
सीओ रवि कुमार के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। मौके पर वीडियो संजीव कुमार और स्थानीय पुलिस बल भी उपस्थित थे।