जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के नंबर 06412402871 पर या मोबाइल नम्बर 9471920050
नवगछिया। भागलपुर अकस्मात गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से जिले के कई स्थलों पर जल प्रवेश को देखते हुए जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने प्रभावित क्षेत्र एवं जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने से भागलपुर के विभिन्न इलाकों में पानी प्रवेश कर गया है। यह पानी संभवतः अब स्थिर रहेगा। इसके बाद जल स्तर घटने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी।
लोग धैर्य बनाए रखें, आवागमन के लिए निजी नाव के बदले केवल सरकारी नाव का हीं प्रयोग करें। विभिन्न प्रभावित स्थलों के समीप कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है। प्रभावित लोग वहां आकर भोजन ग्रहण कर सकते हैं। वहां मानव दवा, पशु दवा, पशु चारा उपलब्ध है। लोग धैर्य बनाए रखें और अपने सुरक्षित स्थानों पर ही रहें। किसी प्रकार की असुविधा होने पर जिला आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के नंबर 06412402871पर या मोबाइल no 9471920050 पर संपर्क कर सकते हैं।