भागलपुर: सुलतानगंज के शाहकुणड प्रखंड के बेल्थु पंचायत में बाढ़ के चपेट में आने से एक 12 वर्षीय छात्रा कल्पना कुमारी की tragically मौत हो गई। यह घटना आज सुबह हुई, जब छात्रा शौच के लिए बाहर निकली और गहरे पानी में चली गई।
घटना की जानकारी मिलते ही जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार, थानाध्यक्ष जयनाथ शरण, सीओ हरशा कुमारी और वीडियो राजीव रंजन बेल्थु गाँव पहुँचे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की और मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया।
बेल्थु पंचायत के ग्रामीणों ने बताया कि गंगा के जलस्तर में वृद्धि के कारण इलाके में बाढ़ आई है, जिससे गाँव बाढ़ की चपेट में आ गया। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर मायागंज भेज दिया है। ग्रामीणों और अधिकारियों ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया है।