


नवगछिया : जी बी कॉलेज, नवगछिया में रामधारी सिंह दिनकर जयन्ती का आयोजन हिन्दी विभाग के द्वारा किया गया. कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य सह विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग प्रो(डॉ) शिवशंकर मंडल थे. कार्यक्रम में छात्रों द्वारा कविता पाठ और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया. निर्मित, गुलशन, विशाल, काजल, मेहर, राधा के द्वारा कविता पाठ और बादल, सुमन, रविश, गुड़िया के द्वारा दिनकर के जीवन व्यक्तित्व और उनके राष्ट चेतना पर प्रकाश डाला गया. कार्यक्रम में डॉ मनोज कुमार, डॉ राजकुमार प्रसाद, डॉ दिव्य प्रियदर्शी, प्रो मुसर्रत हुसैन, प्रो अमित कुमार आलोक, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे. मंच संचालन घनश्याम कुमार के द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ ममता कुमारी के द्वारा किया गया.

