नारायणपुर : जेपी कॉलेज नारायणपुर में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एनएसएस स्थापना दिवस व राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर की जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया . कार्यक्रम में अध्यक्षता प्राचार्य डा ( प्रो ) सत्येंद्र कुमार व
संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रितिका गौतम ने किया . कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य और प्रोफेसरों द्वारा बिहार के प्रख्यात साहित्यकार रामधारी सिंह दिनकर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. हिंदी विभाग के कुमार मनीष ने रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी पर प्रकाश डाला और हिंदी साहित्य में उनके महत्वपूर्ण योगदान और राष्ट्रीय कवि के रूप में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला.
कॉलेज प्राचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्थापना एवं महत्व के बारे में जानकारी दी और युवा सशक्तिकरण और सामुदायिक सेवा में इसकी भूमिका पर जोर दिया. कार्यक्रम में इतिहास विभाग के रंजीत कुमार राय ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान एवं एनएसएस में इसकी भूमिका से संबंधित जानकारी स्वयंसेवकों को दी.एनएसएस स्थापना दिवस पर स्वयंसेवक साक्षी ज्योति, मुस्कान, श्रुति ,जूही,धीरज , कन्हैया , अल्पना ,चांदनी, क्रांति तुलसी द्वारा एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.इस दौरान डा आर के श्रीवास्तव, डा जलेश्वर सिंह, डा जुलेश्वर कुशवाहा, प्रो०अक्षय कुमार, डा राघवेंद्र प्रसाद, डा विनीता कुमारी, डा राजीव कुमार, शिवनंदन कुमार, संजय यादव सहित शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी व छात्र – छात्राऐं मौजूद थे .