नारायणपुर के बैकठपुर दुधैला पंचायत के वार्ड नंबर आठ के वार्ड सदस्य अनिल कुमार मंडल ने बुधवार को सीओ नारायणपुर को आवेदन देकर अपने वार्ड क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है।
अनिल कुमार ने बताया कि उनके वार्ड की जनता को अब तक न तो पालीथीन सीट मिली है, न ही सूखा या पका भोजन। पूर्व वार्ड सदस्य शैलेश मंडल और वार्ड नंबर एक की सदस्या रिंकी देवी ने भी शिकायत की कि पंचायत में कहीं भी सामुदायिक किचन का संचालन नहीं हो रहा है।
ग्रामीण संजय भारती ने बताया कि वार्ड नंबर दो, तीन, चार और पांच को पालीथीन सीट मिल चुकी है, लेकिन वार्ड नंबर एक, छह और आठ के लोगों को अब तक कुछ नहीं मिला। सोमवार की रात आई आंधी-तूफान से कई लोगों का छप्पर उड़ गया, जिससे वे बारिश में कठिनाई का सामना कर रहे हैं।
वार्ड सदस्य हजारी मंडल ने बताया कि वार्ड नंबर छह में चलंत सामुदायिक किचन की व्यवस्था है, जहां साठ परिवारों को नाव द्वारा पका भोजन पहुंचाया जा रहा है।