नवगछिया : एनएच-31 हिमांशु पेट्रोल पंप के पास गंगा नदी के पानी के रिसाव से हड़कंप मच गया है. गंगा के पानी के दबाव से नेशनल हाईवे-31 के नीचे ह्यूम पाइप से पानी का अचानक तेज बहाव होने से एनएच पर पानी का दबाव बढ़ने लगा है. नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर गांव की ओर तेजी से गंगा का पानी फैलने लगा है. जानकारी होते ही एनएच के अधिकारी, रंगरा सीओ व बीडीओ मौके पर पहुंचे दोनों ओर से वाहनों को रोक बचाव कार्य शुरू करवाया है.
पाइप के दोनों तरफ जियो बैग और मोरंग डाल बचाव कार्य चल रहा है. अधिकारियों की तत्परता से बड़ी घटना टल गयी. बताया जा रहा है कि यदि एनएच ध्वस्त होता, तो तबाह हो जाते कई गांव. स्थानीय सौरव पोद्दार ने कहा कि सूचना मिली कि भवानीपुर हिमांशु पेट्रोल पंप के समीप एनएच के नीचे ह्यूम पाइप से बहाव हो रहा था. पानी बहने से भवानीपुर तबाह हो जाती. बहाव से पानी धीरे-धीरे खेतों में भर गया. ग्रामीण और मुखिया रिसाव को रोक रहे थे, इस बीच एनएच के अधिकारी पहुंचे और मैटेरियल डाल 90 प्रतिशत रिसाव को रोका.