भागलपुर के स्टेशन चौक पर रिड्यूस, रियूज एंड रीसाइकल (ट्रिपल आर) सेंटर का उद्घाटन महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल, नगर आयुक्त डॉ प्रीति और उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन ने किया।
महापौर ने उद्घाटन के दौरान कहा कि वर्तमान में चल रहे स्वच्छता पखवाड़े का मुख्य थीम “स्वच्छता में स्वभाव और संस्कार” है। इस केंद्र के माध्यम से शहरवासी अपने घरों में फटे कपड़े, प्लास्टिक और अन्य बेकार वस्तुएं लेकर आ सकते हैं। इन वस्तुओं को जीविका दीदियों द्वारा पुनः उपयोग लायक बनाया जाएगा और फिर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जाएगा।
नगर आयुक्त डॉ प्रीति ने भी शहरवासियों से अपील की कि वे अपने बेकार सामान को इस केंद्र तक पहुंचाएं, ताकि उनका उपयोग किया जा सके। उद्घाटन समारोह में महापौर के प्रतिनिधि दीपक शर्मा, वार्ड पार्षद पंकज गुप्ता और कई गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।