


नवगछिया : ऑपरेशन-नन्हे फरिश्ते के तहत नन्हे बालक को आरपीएफ पुलिस ने उसकी मां को सौंपा. राजधानी एक्सप्रेस में चल रहे स्कार्ट पार्टी ने बालक को आरपीएफ पोस्ट नवगछिया को दिया. 12 वर्षीय बालक कटिहार जिला मनिहारी थाना कारी कोसी बांध के जिच्छु ठाकुर का पुत्र अंकित कुमार है. 12423 अप राजधानी एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से नयी दिल्ली को जाती है. राजधानी एक्सप्रेस में स्कार्ट कर रहे आरपीएफ पुलिस को 12 वर्षीय बालक को घूमते देखा. शंका होने पर आरपीएफ पुलिस ने बालक को कब्जे में लेकर पूछताछ की.

बालक ने अपना नाम अंकित कुमार बताया. बालक के बताये नंबर पर उसकी मां चांदनी देवी से बात की गयी. चांदनी देवी ने फोन पर बालक की पहचान की. बालक ने आरपीएफ पुलिस को बताया कि घर में बिना किसी को बताये वह कटिहार स्टेशन आ गया था. कटिहार स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ गया था. पूछताछ करने के पश्चात स्कार्ट पार्टी ने बालक को नवगछिया आरपीएफ पोस्ट पर आरपीएफ के पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में चाइल्ड हेल्प लाइन पर बालक की सूचना दी. मोबाइल फोन पर बालक के परिजनों को सूचना दे बालक को उसकी मां चांदनी देवी व उसके परिजनों को सौंप दिया गया.

