नवगछिया। आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को बिहपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सत्यनारायण पंडित एवं संचालन थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने किया। वहीं मौके पर बिहपुर अंचलाधिकारी लवकुश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर आलोक कुमार, बिहपुर रेल जीआरपी थानाध्यक्ष सुदामा पासवान सहित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे। बैठक में पदाधिकारियों ने दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मानने की अपील की गयी। मेले में वॉलेंटियर को आई कार्ड देने या एक रंग के कपड़े पहनने का निर्देश दिये।
साथ ही सभी पूजा पंडाल में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। पूजा पंडाल में अश्लील गाना व डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगी। प्रतिमा का विसर्जन समय पर करने को कहा। मेला क्षेत्र में पुलिस की गश्त रहेगी। कहा गया कि पंडाल के समीप असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। अफवाह से बचें। अगर कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पहचान गुप्त रहेगी। बैठक में महंत नवल किशोर दास, जिप सदस्य मोइन राइन, मो इरफान अलाम, मुखिया प्रतिदिन प्रवीण उर्फ फोर्ड समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।