भागलपुर : 2 अक्टूबर को भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के महादीपुर में हुए संदिग्ध मौत के मामले का भागलपुर पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में सुबालक चौधरी को गिरफ्तार किया है। मृतक के परिजनों ने सुबालक चौधरी और बबलू यादव पर हत्या का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने तफ्तीश शुरू की।
पुलिस ने बताया कि वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान के तहत एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान यह पता चला कि परशुराम सिंह को सुबालक चौधरी और बबलू यादव ने बहला-फुसलाकर बिजली के पोल से लोहे का सामान चोरी करने के लिए ले गए थे। इसी दौरान परशुराम सिंह पोल से गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में परशुराम सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सिटी एसपी के रामदास ने बताया कि इस मामले में सुबालक चौधरी की लापरवाही और सरकारी सामान की चोरी कराने के कारण परशुराम सिंह की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि बबलू यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जल्द ही कार्रवाई करेगी।