


नवगछिया के रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर साहू टोला में युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । मृतक नवगछिया के भवानीपुर साहू टोला निवासी बबलू पासवान का 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार उर्फ कारे कुमार है. मृतक के पिता बबलू पासवान ने बताया कि वह मजदूरी करने बाहर गया था. मां भी घर में नहीं थी. इसी बीच युवक ने गमछा का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया । मृतक छोटू तीन भाई था. छोटू सबसे छोटा था एक होटल में काम करता था. बड़ा भाई सुमन और मनीष मजदूरी और पिता कबाड़ी का काम करता है. छोटू की मौत के बाद मां और बहन द्रौपदी और नंदिनी का रो रो कर बुरा हाल है. घटना सूचना मिलने पर रंगरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.

